भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर भंडारे का हुआ अयोजन
जिला नारायणपुर
नारायणपुर:- जिला मुख्यालय में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक भवन के पास भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद के रूप में खिचड़ी एवं छाछ का वितरण किया गया। भंडारा लगभग 1 बजे प्रारंभ हुआ और देर शाम तक चलता रहा जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
बता दे कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से भगवान परशुराम की जयंती मना रहा है जिसमे अखण्ड रामायण का पाठ किया गया फिर हवन पूजन संपन्न हुआ समाज के यूवाओ द्वारा भंडारे का अयोजन कर आमजनों को प्रसाद का वितरण किया गया और शाम को समाज द्वारा भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी उसके बाद स्थानीय सामाजिक भवन में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष आलोक झा ने दी है।