डबल इंजन सरकार पर आप का वार — जनता के संसाधनों की हो रही है लूट


जिला नारायणपुर
छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दरों और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। 4 नवम्बर 2025 को प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी जनता के साथ सड़कों पर उतरकर इस जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन करेगी।
बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य है। यहां की बिजली छत्तीसगढ़ के कोयले और पानी से बनती है, फिर भी यहां के लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है। यह साफ दर्शाता है कि प्रदेश की जनता को सुनियोजित तरीके से लूटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्यों में भाजपा चुनाव के दौरान 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा करती है, जबकि छत्तीसगढ़ में जनता पर महंगी बिजली का बोझ डाला जा रहा है। यह दोहरा रवैया छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है।
जिला अध्यक्ष परमीत दुग्गा ने कहा कि —
“कोयला, पानी और बिजली छत्तीसगढ़ के हैं, लेकिन लूट अडानी की चल रही है, यह अब नहीं चलेगा। डबल इंजन सरकार दरअसल धोखेबाज सरकार है, जो छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।”
मुख्य मांगें:
बढ़ाई गई बिजली दरों को तुरंत वापस लिया जाए।
स्मार्ट मीटर लगाने की जबरन प्रक्रिया रोकी जाए।
गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बिजली बिल माफ किए जाएं।
बिजली व्यवस्था में पारदर्शिता और जनहित की नीति लागू की जाए।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जनता की मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।




