नारायणपुर

भाटपाल सरपंच सचिव की लापरवाही 2 साल से अधूरा निर्माण कार्य चढ़ा भ्रस्टाचार के भेंट 

जिला नारायणपुर

जिला मुख्यालय नारायणपुर से 25 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत भाटपाल में स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भाटपाल में निर्माणधीन कार्य स्वचालय सह स्नानागार भवन वर्ष 2021-22 जो कि विगत डेढ़ सालों से अधूरा पड़ा हुआ है, आपको बता दें कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत भाटपाल द्वारा एनएमडीसी (सीएसआर) मत से यह 7.68 लाख की लागत से निर्माण किया जाना था जो कि अभी तक अधूरा एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है। माड़संदेश के संवाददात द्वारा धरातल में भाटपाल के ग्रामीणों से संवाद किया तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच सचिव गांव में झाँकने देखने तक नही आते हैं कोई भी समस्या गाँव मे होने पर सरपंच जगनू दुग्गा सचिव सुखनाथ सोरी को ढूढना पड़ता है,अनुमान लगा सकते हैं कि किस तरह सरपंच सचिव गांव वालों को अंधेरे में रखकर अधूरे निर्माण कार्य करवा कर पूरे राशि का बंदरबाट इनके द्वारा किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव एवं पंच के प्रति आक्रोश दिखाई दिया अब देखना यह है कि संबधित विभाग क्या कार्यवाही करता है इन भ्रस्टाचारिओं पर और कब पूर्ण होगा अधूरा निर्माण कार्य जबकि पूरी राशि स्वीकृत हो गयी है। भाटपाल के भोले भाले ग्रामीण शासकीय योजना का लाभ एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से आज भी वंचित हैं।

पारसमणि हॉस्टल अधीक्षका द्वारा बताया गया कि जनपद विभाग से निरीक्षण के लिए अपूर्ण शौचालय सह स्नानागार को मौखिक रूप जल्द पूरा करने को कहा गया लेकिन विभाग के कर्मचारी द्वारा कार्य विवरण बोर्ड लगाकर आश्वासन देकर चले गये जो कि अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ है,जिससे प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अतरिक्त निर्माण कार्य पूर्ण नही होने के कारण पढ़ रहे 160 बच्चों को शौच एवं स्नान की अधिक समस्या उत्तपन्न हो रही है। यह सचिव सरपंच के लापरवाही और भ्रस्टाचार का यह मामला चरम पर है अगले अंक में बने रहे माड़ संदेश के खबरों के साथ।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!