खनिज विभाग द्वारा रेत माफियाओं के विरूद्ध किया गया कार्यवाही
जिला नारायणपुर
रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 08 ट्रैक्टर ब्लैक में बिना रॉयल्टी जमा किये अवैध रूप से मनमाना रेट में बेचा जाता था
नारायणपुर, 05 अक्टूबर 2024//कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादूर पंचभाईं एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 03 अक्टूबर 2024 को जिले में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 08 ट्रैक्टर वाहन को जप्त कर कार्यालय कलेक्टर परिसर नारायणपुर में रखा गया है। खनिजों के अवैध परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध खनिजों के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें नयापारा निवासी रेहान खान, गरांजी निवासी सीताराम पटेल, खोड़गांव निवासी संतू उसेंडी, पातुरबेड़ा निवासी सोनू नाग और गोंगला निवासी रतू राम कचलाम शामिल हैं।
अवैध परिवहन के कुल 08 प्रकरण को बिना वैध अभिवहन पास के वाहन चालकों द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया उपरोक्त सभी प्रकरण में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 (5) एवं खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 (5) के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरन्तर जांच किया जायेगा।