लगातार भारी वर्षा से मुख्यालय से टूट रहा संपर्क जनजीवन हो रहा प्रभावित
जिला नारायणपुर
जिला नारायणपुर में लगातार हो रही अत्ति वर्षा से सभी पुल पुलिया जल उफान में बह रहा जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
नारायणपुर ओरछा मार्ग में स्तिथ बड़गांव माड़ीन नदी भी तेज बारिश से उफान पर ब्लॉक मुख्यालय ओरछा, छोटेडोंगर समेत कई गाँवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट रहा है।
वहीं जिला मुख्यालय से भी ब्लॉक मुख्यालय ओरछा व छोटेडोंगर जाने वाले लोगों को भी होगी खासी परेशानी, पूल से नीचे पानी उतरने का करना पड़ेगा इंतज़ार जिले के चारों दिशाओं में पानी पुल से ऊपर बह रहा है।
अत्ति वर्षा होने के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है।सड़क गड्ढे तालाब डबरा में तबदील हो गए हैं। एमरजेंसी मेडिकल सेवा समेत अपने दैनिक कामकाज से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को हो रही असुविधा आपको बता दें रात से आंधी तूफान के साथ लगातार तेज बारिश हो रही है,कई जगह बिजली के तारों के ऊपर पेड़ गिर गए है विधुत ट्रांसफार्मर जल रहे हैं जिससे बिजली गुल की समस्या बनी हुई हैं बिजली विभाग समस्या के निवारण करने प्रयासरत है।
लगातार बारिश से जनजीवन हुआ पूरी तरह से प्रभावित पुल,पुलिया सड़क गुणवत्ताहीन नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त जिम्मेदार विभाग प्रशासन बना मूकदर्शक, पब्लिक सोसिल मीडिया में साझा कर रहे फ़ोटो विडिओ लगा रहे मदद की गुहार।
अत्यधिक बारिश व जल भराव स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश कर समस्त शासकीय और अशासकीय संस्थान संचालित विद्यालय को एकदिवसीय अवकाश घोषित किया।