जिला नारायणपुर
दिनांक: 29/08/2024
मौक़े से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद
DRG/STF/BSF की संयुक्त टीम निकली थी नक्सल विरोधी गश्त सर्च पर।
जिला नारायणपुर एवं कांकेर सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी।
डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम निकली थी नक्सल विरोधी गश्त सर्च पर।
सर्चिंग के दौरान दिनांक 29.08.2024 के प्रात 08.00 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
अभी तक 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों के शव की हुई बरामदगी l मौक़े से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद l
सभी जवान सुरक्षित है नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा घटना के सम्बंध में जानकारी जारी किया गया।
सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।