लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्ट्रांग रूम में मतदान मशीनों का किया गया कमीशिनिंग
लोकसभा आम निर्वाचन 2024
स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान मशीनों का किया गया कमीशिनिंग
नारायणपुर, 10 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आज जिले के स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में 265 ईवीएम मशीनों का कमीशिनिंग किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी कमीशिनिंग कार्य को गंभीरता पूर्वक समझे और पूर्ण करवाएं, ताकि मतदान दिवस में मशीनों से संबधित कोई भी समस्या न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मशीनों से संबधित कोई भी समस्या हो तो प्रथम स्तर पर सेक्टर अधिकारी ही निराकरण करेंगे। स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान मशीनों का कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मांझी ने कमीशनिंग कार्य, मशीनों के रिजेक्शन, मशीनों का मॉकपोल की गतिविधियों का भी जायजा लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमीशीनिंग कार्य में प्रत्येक टेबल में आने वाली मशीनों का सेक्टर अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों को मशीनों का व्यक्तिगत रूप से जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कमीशीनिंग कार्य को गंभीरता पूर्वक संपन्न कराएं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनो जिले में उपयोग की जाने वाली मतदान मशीन ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट का कमीशनिंग किया गया। इस अवसर पर मतदान दल, प्रशिक्षण तथा स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभयजीत मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, तहसीलदार अविनाश कुजुर, नायब तहसीलदार चिराग रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।