छत्तीसगढ़
विधानसभा विघटन की अधिसूचना जारी होते ही सभी मंत्री व विधायक हो जायेंगे पूर्व, पैंशन की होगी पात्रता
माड़ संदेश की खास खबर
राजधानी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीना कंगाले ने नव निर्वाचितों की नामावली आज महामहिम राज्यपाल हरिचंदन को सौंपते हुए छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के गठन का आग्रह किया है। उनके साथ संयुक्त कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर और अन्य अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ में 9 अक्टूबर को चुनावों की औपचारिक घोषणा कर आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी। मतदान दो चरणों में 7,17 नवंबर को कराया गया था। चुनाव आयोग कल ही पांचवी विधानसभा के विघटन की भी अधिसूचना जारी कर देगा। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक/मंत्री तथा भाजपा के विधायक अब पूर्व हो जाएंगे। इन्हें अब केवल पेंशन की पात्रता ही होगी ।
वहीं सभी नवनिर्वाचित 90 विधायकों के लाखो रूपए के वेतन भत्ते का पैकेज शुरू हो जाएगा । भाजपा के 54 में से 13 विधायक मुख्यमंत्री और मंत्री बनेंगे,उन्हे उस स्तर के वेतन भत्ते दिए जाएंगे । गुटीय और क्षेत्रीय संतुलन को देखते हुए 10-12 विधायकों को संसदीय सचिव तथा उप मंत्री भी बनाया जा सकता है। तो कुछ अन्य को विभिन्न विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष,व निगम-मंडलों के अध्यक्ष भी बनाया जाएगा ।