छत्तीसगढ़

कोण्डागांव: उरन्दाबेड़ा पुलिया निर्माण से बड़ी आबादी को मिल रही है आवागमन सुविधा

दूरस्थ ईलाके में शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान

जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला में 23 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण पूर्ण होने के फलस्वरूप इस दूरस्थ ईलाके के बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस पुलिया के बन जाने से अब क्षेत्र में शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आसानी हो रही है। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष बारिश के दिनों में अत्यधिक वर्षा के कारण उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिससे इस ईलाके के लोगों को आवागमन के लिए दिक्कत हो रही थी। इसे मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी सोनी द्वारा उक्त पुलिया निर्माण हेतु स्वीकृति देने सहित त्वरित कार्य प्रारंभ कर निर्माण कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिये गये थे। इस निर्माण की मॉनिटरिंग करने वाले एसडीओ आरईएस फरसगांव श्री एनके नागवंशी बताते हैं कि मनरेगा एवं डीएमएफ के अंतर्गत 23 लाख रूपए की लागत से निर्मित बारदा नाला पुलिया निर्माण को आरंभ करने के दौरान पानी के सीपेज और निर्माण सामग्री की उपलब्धता के लिए दिक्कत होने के बावजूद अनवरत निर्माण चालू रखा गया। वहीं नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का परिपालन कर इस पुलिया निर्माण को दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में पूर्ण कर लिया गया है।

बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर बारदा नाला पुलिया बन जाने से इस क्षेत्र के कोनगुड़, हाटचपई, बड़ेओड़ागांव, बोकराबेड़ा, फुंडेर ईत्यादि करीब 20 गांवों के 11 हजार से अधिक आबादी को सुगम आवाजाही के लिए सहूलियत हो रही है। इस बारे में हाटचपई सरपंच श्रीमती बसनी दुग्गा बताती हैं कि यह सड़क मार्ग इस दूरस्थ ईलाके के लिए जीवनरेखा है और बारदा नाला पुलिया निर्मित होने से क्षेत्र के लोगों को उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर सहित ब्लाक मुख्यालय फरसगांव और जिले तक आने-जाने हेतु अत्यंत सुविधाजनक साबित हो रही है। अब इस ईलाके मंे खाद्यान्न भंडारण, एम्बुलेंस की पहुंच सहित छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज आने जाने के लिए आसानी हो रही है। उन्होने उक्त पुलिया निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए इसे दूरस्थ क्षेत्रे के लोगों की सुविधा हेतु सरहनीय पहल निरूपित किया। इस क्षेत्र के देवगांव ग्राम पंचायत सचिव बृजलाल नेताम ने उक्त सड़क मार्ग को क्षेत्र के लिए अत्यंत सुविधाजनक निरूपित करते हुए बताया कि बारदा पुलिया निर्माण पूर्ण होने से अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों को आवगमन के लिये काफी मद्द मिल रही है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!