कोंडागाँव – बब्बी शर्मा की खबर
केशकाल,अपने ही परिचित बालक को बचाने के प्रयास में एक नाबालिग लड़की ने ऐसी मनगढ़ंत कहानी अपने परिवारजनों को बताई जो पूरे क्षेत्र में एक सनसनीखेज़ खबर बन कर फैल गई मिली जानकारी अनुसार कोण्डागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में सुबह लगभग पांच बजे दो नाबालिग लड़कीयां घुमने के उद्देश्य से निकलीं थी.जिनसे कुछ अज्ञात नकाब फोन युवकों द्वारा छेड़छाड़ व बलात्कार कारित किया गया, ऐसा उक्त दोनों युवतियों ने अपने परिवारजनों को बतलाया जिस पर दोनों के पालकगणों ने केशकाल थाने में उपस्थित हो कर अज्ञात नकाब पोश व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करवाई।
जिला पुलिस कप्तान वाय.अक्षय कुमार ने आदिवासी नाबालिग युतियों से हुये इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश जारी किए।
प्रकरण की गहन छानबीन शुरू करते ही आश्चर्य जनक परिणाम सामने आने लगे,केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थिया पीडिता एवं अन्य गवाहो से घटना के संबंध में सघन्य पूछताछ करने एवं मोबाईल काल डिटेल, मोबाईल टाॅवर डम्प एनालेशिस, साइबर फाॅरेन्सिक एविडेन्स के आधार पर पाया गया कि पीडिता का एक नाबालिक लडके साथ प्रेम संबंध था घटना दिनांक को पीडिता अपने सहेली के साथ घटना स्थल पर घूमने गई थी.पीडिता का परिचित भी वही मिलने आया था इस दौरान उसने पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया पीडिता की सहेली घटना स्थल के कुछ दूरी पर खडी थी इसी दौरान केशकाल की ओर से आ रहे दो मोटर सायकल सवारो को देखकर पीडिता की सहेली दौडकर पुल के नीचे छिप गई। बाईक सवारो के वहां से गुजर जाने के बाद पीडिता की सहेली वापस आई। इस बात को सहेली के द्वारा पीडिता को बताया गया। पीडिता के द्वारा अपने परिचित को बचाने हेतु पीडिता एवं उसके सहेली के द्वारा अज्ञात नकाब पोशाक बाईक सवार व्यक्तियो के द्वारा उनके साथ छेडछाड एवं बलात्कार करने की मनगढत एवं झूठी कहानी परिजनो को बतायी सम्पूर्ण विवेचना में पाया गया कि पीडिता के परिचित अपचारी बालक के द्वारा ही पीडिता के साथ दोस्ती का फायदा उठाकर उसके साथ घटना दिनांक को बलात्कार किया गया था। पीडिता के सहेली के साथ छेडछाड संबंधी कोई भी घटना घटित नही होना पाया गया। प्रार्थियो के द्वारा अज्ञात नकाब पोश व्यक्तियो के द्वारा बलात्कार एवं छेडछाड किये जाने की रिपोर्ट झूठी पाई गई। अपचारी बालक के विरूध्द विधि संगत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में केशकाल पुलिस एवं साइबर शाखा टीम का विशेष योगदान रहा है।