बस्तर की जीवन रेखा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में शुरू हुआ मरम्मत का काम,बदला भारी वाहनों का मार्ग
कोण्डागांव/केशकाल, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जगदलपुर के पत्र क्रमांक-3145/त.शा./जगदलपुर दिनांक 14/11/23के परिपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग तीस के किलोमीटर 130से180किलोमीटर(कांकेर-बेडमा सैक्शन)के केशकाल घाट के किलोमीटर 163से167में हुई फूटफूट की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसी महीने की तारीख अठारह से तीस के बीच मरम्मत कार्य को पुरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके चलते जगदलपुर से रायपुर जाने वाले भारी मालवाहक परिवर्तित मार्ग से चलने का शासन ने आदेश जारी किया है जिसके अनुसार रायपुर की ओर जाने वाले वाहन केशकाल से विश्रामपुरी, बोली होते हुए नगरी मार्ग से धमतरी आकर राष्ट्रीय राजमार्ग से आगे जायेंगे उसी प्रकार से जगदलपुर की ओर जाने वाले वाहन माकड़ी ढाबे से भानुप्रतापपुर की ओर से नारायणपुर होकर कोण्डागांव से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग से जायेंगे।
विदित हो कि नारायणपुर जिले की आमदई लौह अयस्क खदान से क्षमता से अधिक भार ले कर निकलने वाले भारीभरकम वाहनों की आवाजाही के चलते इस क्षेत्र में सड़क का बुरा हाल हो गया है,लौह अयस्क खनन व विक्रय से प्राप्त आय का उपभोग पड़ोसी जिला करता है और सड़क पर से क्षमता से अधिक बोझ ले कर दौड़ते विकराल लोहे के दानवों से टूटने वाली सड़क का खामियाजा अन्य प्रदेश व जिलों के आवागमन पर पड़ता है।
इस विचारणीय प्रश्न पर कौन मंथन करेगा वह आये दिन होने वाले मार्ग अवरूद्ध की समस्या से आम जन कब निजात पायेंगे।