कोंडागाँव
पदोन्नति प्रक्रिया में विकास खंड शिक्षा अधिकारि ने दिखाई उदासीनता
व्याख्याता पदोन्नति की वरिष्ठता सूची समेत अन्य मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन
कोंडागाँव/प्रोनित दत्ता
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप शिक्षक एलबी संवर्ग के सेवा शर्तो के कई विसंगतियों को दूर कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों की पदोन्नति किए जाने का निर्णय लिया गया है । पदोन्नति प्रक्रिया में वरिष्ठता सूची के प्रकाशन एवं अन्य समस्याओं सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोंडागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में बडेराजपुर, फरसगांव, केशकाल, कोण्डागांव एवं माकड़ी के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा । शिक्षकों प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग कार्यालय में मिलकर संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूची के अंतिम प्रकाशन हेतु मुलाकात की ।
जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बताया कि हाल ही में व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति के लिए पात्र व्याख्याताओं की गोपनीय चरित्रावली एवं चल अचल संपत्ति का विवरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया परंतु उसी क्रम में शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति हेतु अभी तक सही ढंग से वरिष्ठता सूची के प्रकाशन एवं पात्र शिक्षकों की जानकारी नहीं मनाई जा सकी है । जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश व पदोन्नति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव द्वारा शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति हेतु गोपनीय चरित्रावली एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा जमा करने हेतु दिनांक 6 जुलाई 2023 को समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया जा चुका है, परंतु अभी तक किसी भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा डीईओ द्वारा निर्धारित तिथि तक किसी भी शिक्षक की गोपनीय चरित्रावली एवं चल अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं मंगाया जमा किया जा सका है । व्याख्याता पदोन्नति के संबंध में जानकारी पीछे जाने पर अनभिज्ञता जताई । इससे स्पष्ट होता है की व्याख्याता पदोन्नति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उदासीनता बरती जा रही है जिसपर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज करते हुए अपना खेद व्यक्त किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कहा है कि हम समय सीमा में सभी शिक्षकों की जानकारी उच्च कार्यालय तक प्रेषित कर देंगे इसके लिए मैं अपने स्तर से विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर जानकारी उपलब्ध करवा लूंगी । आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है । समय सीमा में शिक्षकों से जानकारी नहीं भरवाए जाने से शिक्षक चिंतित हैं । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांग पत्र में व्यायाम शिक्षकों की पदोन्नति, जीपीएफ पासबुक का संधारण, सेवा पुस्तिका में अवकाश, परीक्षा अनुमति एवं अन्य जानकारियों का नियमित संधारण, सेवा पुस्तिका का स्थानीय निधि संपरिक्षक एवं कोष एवं लेखा कार्यालय से सत्यापन, सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन प्रकरण, ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कार्य करने वाले शिक्षकों को नियमानुसार अर्जित अवकाश प्रदान करना एवं अन्य विभाग द्वारा सीधे शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए मांगों के निराकरण की अपील की गई है।प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, दिनेश कुमार गर्ग, हेमंत साहू, के के सोम, आत्माराम जलेंद्र, खोरबहारा राम कंवर, केशव उंद्रे, मनोज साहू , जीवन मरकाम, सुधीर साहू, सुधीर साहू , अनंत कुमार, निर्मलकर, जैनु राम मारापी, रूप सिंह वैध, गांडो राम कोर्राम, महावीर जैन, तोरण पूरी गोश्वमी, मत्थू राम मरकाम, ईश्वर प्रसाद यादव, सालिक राम नेताम शामिल रहे ।