छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ की बिटिया रनीता पोटाई ने रचा इतिहास फुटबॉल वीमेंस ने जीता गोल्ड
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की बेटियों ने फिर रचा इतिहास,फुटबॉल विमेंस टीम ने जीता गोल्ड जिसमें नारायणपुर से रनीता पोटाई भी शामिल
भुवनेश्वर में चल रहे प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच विमेंस फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें ट्रायब्रेकर में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया।
इस प्रतियोगिता में लामा फुटबॉल अकैडमी नारायणपुर से एकमात्र खिलाड़ी रनीता पोटाई भी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल रही l जिसे सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दिया l फुटबॉल खिलाड़ी रनीता पोटाई के नारायणपुर आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक उसेंडी के द्वारा रनिता पोटाई को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजित मेंनन, बालक क्रीड़ा परिसर के कोच व लामा फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष ए.के. फारुकी , पंकज यादव , अख्तर अली , अनुराग नाग सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी l