रायपुर I ग्राम पँचायत पथरी में 03/12/2022 से चली आ रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह कल दिनांक 18/11/2022 को किया गया,
जिसमें 32 ग्राम पंचायत की टीमों ने भाग लिया था,
सभी टीमों को पछाड़ते हुये ग्राम पंचायत टेकारी की टीम ने फाइनल मैच में ग्राम पवनी को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच हरीश राजपुत (ग्राम:-टेकारी) को मिला जिन्होंने पूरे टूनामेंट में बैट व गेंद दोनो क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
मैच प्रजेंटेशन में टेकारी के कप्तान ने इस जीत का श्रेय पूरी टेकारी के टीम को दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी खिलाड़ियों ने एक जुट होकर अपने अपने खेल कौशल का अच्छा परिचय दिया और इसी क्रम को उनकी टीम आगे के प्रतियोगिता में इसी तरह खेलेगी और अपने टीम के जीत के क्रम को बनाये रखते हुये आगे भी कई प्रतियोगिताये अपने नाम करने का निरन्तर प्रयास जारी रखेगी
बेस्ट बैट्समैन :- हरीश वर्मा (ग्राम-टेकारी)
बेस्ट बॉलर :- महेंद्र (माही) (ग्राम-पथरी)
बेस्ट आलराउंडर :- टिकेश वर्मा (ग्राम-टेकारी)
बेस्ट फील्डर:- राजेश राजपूत (ग्राम-टेकारी)
बेस्ट कीपर :- रूपेश (ग्राम-सडढू)
वही दूसरे स्थान पर ग्राम पवनी रही,
तिसरे स्थान पर ग्राम सडढू (तरपोंगी) की टीम रही ।
मैन ऑफ द सीरीज :- हृदयेश्वर(गोलू) (ग्राम-पवनी)