सीपीआई जिला परिषद नारायणपुर को मजबुत करने चल रहा बैठकों का दौर
जिला नारायणपुर
समस्त कम्युनिष्ट, किसान, मजदूर एवं आमजनों को एकजुट करने का हो रहा प्रयास
कोण्डागांव। जिले के समस्त कम्युनिष्ट, किसान, मजदूर एवं आमजनों को एकजुट करने का प्रयास करने और सीपीआई जिला परिषद नारायणपुर को मजबुत करने के लिए बैठकों का दौर निरंतर चल रहा है।
सीपीआई जिला परिषद नारायणपुर को मजबुत करने के मकसद से 27 मई को सदस्यों का सम्मेलन सम्पन्न करने के दौरान जिले के समस्त कम्युनिष्ट एकजुट होकर किसानों, मजदूरों व आमजनों के लिए संघर्श करने के तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार कम्युनिश्ट पार्टी आफ इंडिया जिला परिषद नारायणपुर के जिला सचिव चैतराम कोमरा के नेतृत्व में तथा सह सचिव व विधान सभा प्रभारी फुलसिंग कचलाम सहित सीपीआई जिला परिषद नारायणपुर के सदस्यों की मौजुदगी में पार्टी को मजबुत करने के मकसद से निरंतर गांव-गांव में बैठकों का दौर चल रहा है और इसी क्रम में ग्राम देवगांव में भी एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सीपीआई जिला परिषद नारायणपुर से बजरू दुग्गा, बजनाथ पोटाई, निलेश कुमार नाग, रवि कोर्राम, विशाल सलाम, जीवनराम मानकर, कट्टीराम दुग्गा, मंगडू, चन्दु, मुन्ना नुरेटी सहित विभिन्न ग्रामों से कम्युनिश्ट काफी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में गांव-गांव से पहुंचे कम्युनिश्ट साथियों ने गांवों में निवासरत किसानों, मजदूरों एवं आम ग्रामीणजनों को हो रही समस्याओं जिनमें पेयजल की कमी, पात्रों को वनाधिकार प्रपत्र नहीं दिया जाना, मनरेगा सहित ठेकेदारों के द्वारा काम कराने के बाद मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने से हो रही परेषानियों से अवगत कराए जाने के साथ ही समस्याग्रस्त जनों की समस्या को दूर करने के लिए आंदोलन की रुप रेखा तैयार करने का आग्रह किया। जिसपर सीपीआई जिला परिषद नारायणपुर के सचिव चैतराम कोमरा एवं सह सचिव व विधान सभा प्रभारी फुलसिंग कचलाम ने अन्य कम्युनिष्ट साथियों के साथ विचार विमर्श करके समस्याग्रस्त जनों की समस्याओं के समाधान हेतु रणनिति तय किया गया। साथ ही सभी आगन्तुक कम्युनिष्ठ साथियों को सदस्यता अभियान को तेज करने की समझाइस देकर बैठक को समाप्त किया।