आईएएस नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए दिया आवेदन
छत्तीसगढ़
रायपुर । आईएएस नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है। नीलकंठ टेकाम 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और संचालक कोष एवं लेखा के पद पर कार्यरत हैं जो कांकेर जिले से अंतागढ़ के एक छोटे से गाँव हिमोडा के निवासी हैं संघर्ष से भरा बचपन और पढ़ाई लिखाई के बाद आईएएस बने और छत्तीसगढ़ के कई कई जिले में कलेक्टर के पद में रहकर अपने दायित्व का निर्वहन किया, बेहतर कार्य के दौरान कई अवार्ड से भी नवाजा गया। राजनीति में कदम रख रहे आईएएस टेकाम का नया सफर की सुरुवात करने की मंशा जाहिर किया, टेकाम ने तीन महीने की नोटिस के साथ व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस मांगा है। ज्ञात हो कि उनके रिटायरमेंट में चार साल अभी बाकी है। विशेष सचिव स्तर के आईएएस टेकाम 2027 में रिटायर होंगे। आवेदन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग नीलकंठ टेकाम के आवेदन का परीक्षण कर रहे हैं । वहीं आवेदन के बाद टेकाम के राजनीति में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही है। कुछ कहना सम्भव नही राजनीति में कदम रख रहे आईएएस टेकाम के निर्णय का बताया जा रहा कि वे भाजपा की टिकट पर केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।