बेनर चस्पा कर नक्सलियों ने भाजपा नेता सागर हत्या की जिम्मेदारी लिया
जिला नारायणपुर
नारायणपुर जिला मुख्यालय के छोटेडोंगर ग्राम पंचायत में बीते रात 10 फरवरी की नक्सलियों भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की घर में घूस कर गोली मारकर हत्या कर दी थी।घटना के महज कुछ दिन बाद नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर बैनर चस्पा किया है जिसमे नक्सलियों ने सागर साहू की हत्या करना स्वीकार किया है।
बता दें कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में बीते 10 फरवरी को रात्रि 8 बजे के लगभग नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को उसके घर में घूस कर एके47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के 5 दिन बाद नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर बैनर बांध कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
वही नक्सलियों छोटेडोंगर के दो अन्य व्यक्तियों को निको जयसवाल कंपनी की दलाली नही छोड़ने पर सागर साहू जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस बैनर को नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा जारी किया गया है साथ ही बैनर में लिखा है कि जो भी निको कंपनी का दलाल या शासन-प्रशासन का एजेन्ट बनकर काम करेगा उसको सागर साहू जैसी मौत की सजा दी जाएगी। साथ ही बैनर में लिखा है कि नारायणपुर जिला छोटेडोंगर का आरएसएस एवं बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू को जनता के फैसले के मुताबिक पीएलजीए संगठन ने गोली मारकर ह्त्या की है निक्को माइंस की दलाली करने वालों पर नक्सलियों ने छोटेडोंगर के दो अन्य लोगों को भी इस प्रकार जान से मारने की धमकी दी गयी है ।