छत्तीसगढ़देश

Hyundai Creta की इस धांसू SUV ने मार्केट में मचायी लूट, प्रीमियम फीचर्स और धमाकेदार इंजन से Blackbird की तोड़ेगी कमर

New Hyundai Creta SUV : Hyundai Creta की इस धांसू SUV ने मार्केट में मचायी लूट, प्रीमियम फीचर्स और धमाकेदार इंजन से Blackbird की तोड़ेगी कमर, भारतीय बाजार में 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है। नई Hyndai creta का अगला हिस्सा, केबिन और पिछला हिस्सा देखने को मिल रहा है। भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली क्रेटा का लुक भी शानदार देखने को मिल रहा है। नई हुंडई SUV की अगली ग्रिल पर क्रोम फिनिश दिया गया है। हुंडई Creta सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

नई Hyundai Creta SUV में आड़ी पट्टियों के साथ चौड़ी ग्रिल देखने को मिल रही है। जो इसे काफी आकर्षक बनाती है। इसके बाद एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी कार को बेहतर दिखाने में ग्रिल का पूरा साथ देते हैं। 2022 क्रेटा को बूमरैंग आकार के एलईडी हैडलैंप के अलावा पिछले हिस्से में एलईडी कॉम्बिनेशन लाइट्स देखने को मिल रहे है। अगले बंपर पर फॉगलैंप्स की जगह कुछ गहराई पर दी गई है। हुंडई कंपनी की नई Creta में 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है।

Hyundai Creta एसयूवी के केबिन में पहले से ज़्यादा फीचर्स और बेहतर तकनीक देखने को मिल जाती है। इसमें केबिन में 10.25-इंच टीएफटी एलसीडी क्लस्टर मिला है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसके बाद पैनरमिक सनरूफ, बोस सराउंड साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, ब्लूलिंक तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और कई सिस्टम देखने को मिल जाते है।

भारतीय बाजार में क्रेटा एसयूवी कार 1.5-लीटर इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। जो 115 ps पावर और 144 nm पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिलता है। हुंडई कंपनी ने क्रेटा एयसूवी के साथ ईको, कम्फर्ट, स्मार्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स जैसे कई नए जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है।

नई Hyundai Creta में सेफ्टी के लिए SUV को काफी बेहतर तरीके से बनाया गया है। नई Hyundai Creta के साथ संभावित रूप से ऐडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, रियर कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!