वायरल ख़बरेंछत्तीसगढ़देश

NTPC के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक को ‘CEO of the Year’ अवार्ड

रायगढ़। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को बिजली क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड्स में ‘सीईओ ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि सिंह को न्यूयॉर्क में आयोजित 24 वें वार्षिक प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड्स में यह पुरस्कार दिया गया।

बयान के अनुसार, पुरस्कार ‘सीईओ ऑफ द ईयर’ वैश्विक चुनौतियों के बीच अपने क्षेत्र को बनाये रखने के साथ संगठन को आगे बढ़ाने वाले कर्मचारियों का पूर्ण रूप से समर्थन देने की काबिलियत को बताता है।’ उनके नेतृत्व में, एनटीपीसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार ‘सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता’ के रूप में स्थान दिया गया है, यूरोप, एशिया और अमेरिका के 26 देशों की ऊर्जा कंपनियों को 24 वें वार्षिक प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड्स के लिए फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है। अक्सर ऊर्जा उद्योग के ऑस्कर के रूप में वर्णित, प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड्स संपूर्ण ऊर्जा और रसायन परिसर में फैले कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत नवाचार, नेतृत्व और अनुकरणीय प्रदर्शन को मान्यता देते हैं।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!