सुकमा से बड़ी खबर :
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सुकमा नक्सली घटना की निंदा कर दुख जताया
सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी नक़्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 9:00 बजे जगरगुंडा व कुन्देड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में 3 डीआरजी के जवान एएसआई रामूराम नाग असिस्टेन्ट काँस्टेबल कुंजम जोग सैनिक वंजाम भीमा शहीद हुए एवं 2 जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है l
मुठभेड़ पर एसपी सुनील शर्मा ने कहा, पीएलजीए नक्सलियो के साथ हुई मुठभेड़,तीन जवान शहीद हुए 2 जवान घायल हुए हैं । बाकी सभी जवान सुरक्षित वापस केम्प पहुँचे।
एसपी सुनील शर्मा द्वारा पुष्टि कर बताया कि मुठभेड़ में 6 से 7 नक्सली मारे गए । इसमे एके-47, और एक मोटर नक्सली लूट कर ले गए।
“बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।” भुपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़