छत्तीसगढ़देशरायपुरवायरल ख़बरें
अब रायपुर से गोवा का सफर 2 घंटे में संभव, इस दिन से हो रही उड़ान सेवा शुरू
रायपुर। नए साल में गोवा जाने का प्लान बनाने के लिए एक अच्छी खबर है। 7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही है। रायपुर से गोवा सिर्फ 2 घंटे में अब पहुंचना आसान हो जाएगा क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचिंग-गोवा-रायपुर और वापसी में रायपुर-गोवा-कोचिंग के लिए उड़ान शुरू कर रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों को इससे पहले गोवा जाने के लिए फ्लाइट को बीच में बदलना पड़ता था। टाइम टेबल के मुताबिक रायपुर से शाम 6:40 पर टेक ऑफ कर इंडिगो की फ्लाइट गोवा 8:40 पर पहुंच जाएगी और फिर 11:30 पर कोचीन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इसी तरह अगले दिन सुबह 6:05 पर कोचीन से उड़कर 7:30 बजे गोवा पहुंचेगी और फिर 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी। देर किस बात की पहली फ्लाइट के लिए बुकिंग की तैयारी कर लीजिए।