भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब का नया सम्मान जनक नाम देने हेतु आम जनता से सुझाव आमंत्रित विजेता को 1 लाख पुरुष्कार
छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 02 जून 2023 – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटपारा के विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के ग्राम कडार में 15 मई 2023 को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब का एक नया सम्मान जनक नाम देने का आव्हान आम जनता से किया गया है, और इसके नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रूपये एक लाख का पुरस्कार दिये जाने का भी घोषणा किया गया है। मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप नामकरण को अंतिम रूप देने के लिये प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु विभाग द्वारा एक ऑनलाईन वेब पोर्टल ¼https://revenue.cg.nic.in/rinpustika) तैयार किया गया है। प्रतिभागी अपने मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रविष्टि 30 जून 2023 तक अपलोड कर सकते है।