नारायणपुरशिक्षा

अबूझमाड़ के संकुल स्तरीय पालक मेगा बैठक का आयोजन

जिला नारायणपुर


राज्य शासन के आदेशानुसार राज्य के समस्त शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। नारायणपुर कलेक्टर विपिन मांझी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग के अधिकारियों का स्पेशल नोडल अधिकारी टीम नियुक्त किया गया था। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 6 अगस्त को संकुल स्तर पर किया गया मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, सभी पालकों को अपने बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाए तथा शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ओरछा संकुल केंद्र जाटलूर मेगा बैठक के नोडल थे। ओरछा से जाटलूर पहुंच मार्ग पर दो नदियों से होकर जाते हैं लगातार तेज बारिश होने के कारण नदी उफान पर। एक नदी कुड़मेल डोडरबेड़ा जहां के आसपास के ग्रामीण बरसात शुरू होने के तीन महीने पहले से अपने पारंपरिक तकनीक बांस के घेरा, मोटी लकड़ी तथा पत्थर डालकर पुल नूमा तैयार करते हैं और बैलेंस बनाकर लकड़ी के सहारे नदी पार होते हैं। दूसरी नदी जाटलूर से लगा है जहां तैर कर जाना ही एकमात्र विकल्प है। जान जोखिम में डालकर संकुल समन्वय गिरधारी लाल मरकाम एवं खंड शिक्षा अधिकारी दिनबंधु रावटे नदी पार करके जाटलुर पहुंचे तो ग्रामीण अपने बीच अधिकारी को देखकर प्रसन्न हुए। सभी को अवगत कराया गया मेगा बैठक के माध्यम से पालकों शिक्षको एस एम सी के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हम सबको मिलकर प्रयास करना है। और प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करना है।

इन परिस्थितियों का सामना करके भरी बरसात में पहुचे बीईओ जाटलूर

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!