क्राइम

दीनदयाल कॉलोनी में बाइक सवार चोरी करने आये चोर 

जिला मुख्यालय नारायणपुर के दीनदयाल नगर वार्ड क्रमांक 2 में स्थित है, वैसे तो दीनदयाल कॉलोनी में चोरी की घटना आम है पहले भी कई चोरियां हुई इस कॉलोनी में बता दें दीनदयाल कालोनी में रात्रि तकरीबन 1 से 2 बजे एक बाइक में सवार होकर आये अज्ञात चोर गिरोह दो पहिया वाहन क्रमांक CG 21 J 0809 मकान नम्बर 81 में घुसकर ताला तोड़ने का प्रयास किया, तभी आहट सुनकर पड़ोसी जागे देखा कि चोर ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। 

दीनदयाला के आस पास पड़ोसी मधुकांत मंडावी रिटायर फौजी जो कि वर्तमान में सेंट्रल बैंक में पदस्त गार्ड एवं मुकेश यादव जो कि सीएएफ 16 वीं वाहनी के जवान हैं  इनके कथन अनुसार जब बाईक सवार चोर मकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे आवाज आने की आहट से देखा कि चोरी करने आये चोर ताला तोड़ रहे थे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर भाग गए, जवान यादव द्वारा बाइक के नम्बर का फोटो खींच लिया गार्ड मंडावी द्वारा  पत्थर फेंक कर उन बदमाश चोरों को भगाया और दोनों जवानों ने सुजबुझ के साथ चोरों के मंसूबों को नाकाम किया।

प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार मकान नम्बर 81 में किराए से जिला अस्पताल में सिस्टर निवासरत है जो कि तीजा में अपने घर गयी हुई है,घर बन्द ताला देख चोरों ने चोरी का अंजाम देने का प्रयास किया जो पूरी तरह नाकाम होकर भाग गए। खबर लिखते तक दीनदयाल कॉलोनी वासी पुलिस को सूचना देने जा रहे हैं गाड़ी नम्बर के माध्यम से भी नाम पता सही नही लग पाया किन्तु बाइक नारायणपुर की है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!