“विजयी विश्व हुनर हमारा” का जज़्बा आपको विश्व पटल का चमकता सितारा बना देगा–जजेस बादशाह
सोनी टैलीविजन के अपने आप में अनुठे कार्यक्रम
इण्डियाज़ गाॅट टैलेंट में अबुझमाड़ क्षेत्र के गरीबी की गुर्बत से लोहा ले कर घनघोर जंगलों से निकल कर आज सोनी टीवी के रुपहले पर्दे पर पुरी दुनिया के समने अपनी पहचान बनाने वाले मल्लखंब के ये खिलाड़ी अपने अशिक्षित माता -पिता का नाम रौशन कर रहे हैं।
अबूझमाड़ मल्लखंब सीनियर और जूनियर ग्रुप अपने ‘हुनर’ का बेमिसाल प्रदर्शन कर रहे हैं, बेहद कुशल एथलीट्स के इस समूह को मल्लखंब की इस प्राचीन कला में महारत हासिल करने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत और लगन से अपने प्रशिक्षक से प्रशिक्षण प्राप्त किया है,पुरातन काल की गुरुकुल प्रथा अनुसार घर से दूर रह कर अपने सारे दैनिक कार्य स्वयं करते हुये प्रशिक्षण प्राप्त कर आज जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को चकित कर रहे हैं।
गोल्डन बज़र पाने और मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए यह प्रतिभागी निर्णायकों की तिकड़ी – शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस करने के लिए अपना पूरा दम आम लगा रहे हैं इस दल ने बादशाह को ‘गौर मुकुट’ से भी सम्मानित किया जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया, वो शानदार है अब आगे आने वाला समय ही बतायेगा कि अबुझमाड़ का यह दल छत्तीसगढ़ का नाम किस तरह से और रौशन करता है।
अबूझमाड़ मलखम्भ टीम देश मे अलग पहचान बनाते हुए इंडियाज गोट्स टेलेंट सोनी टेलीविशन शो जैसे दुनिया के बड़े मंच पर अपने मलखम्भ करतब से जज बादशाह जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जज किरण खेर तीनों जजों को हैरतअंगेज हुनर से दिल जीत लिया है। पूरे देशवाशी शोसिल मीडिया ग्रुप के माध्यम से अबूझमाड़ मलखंब टीम को सपोर्ट करते दिख रहे हैं। कैम्पिंग चला कर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये एवं बैनर तले वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं ताकि अबूझमाड़ नारायणपुर के मलखम्भ हुनरबाज बच्चे कॉम्पटीशन में जीत हासिल कर सकें देश का नाम ऊँचा कर सकें।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीटर के माध्यम से अबूझमाड़ मलखम्भ टीम का किया छत्तीसगढ़ी अंदाज में तारीफ
“जेखर हुनर ल देखके शिल्पा शेट्टी अउ बादशाह होगे नतमस्तक
ओ हरे हमर छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के 6 साल के सुरेशजेन मुंबई म “इंडियाज गॉट टैलेंट” म दिखाइस अपन जलवा, सब खो दिस अपन होश।”
जेन मुंबई म “इंडियाज गॉट टैलेंट” म दिखाइस अपन जलवा, सब खो दिस अपन होश।”
जानने के लिए देखिए ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10’, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!