नारायणपुरमनोरंजन

नारायणपुर आस्था एवं उल्लास के साथ शुरू हुआ सुप्रसिद्ध माता मावली मेला

मेेले मेें भव्यता के साथ हुआ देव परिक्रमा एवं समागम
ग्रामीणों द्वारा परंपरागत तरीके से किया गया देव विग्रहों की अगवानी

नारायणपुर, 19 फरवरी 2025// जिले की लोक संस्कृति, देव मान्यता एवं परंपरा का प्रतीक मावली मेले का पूरी श्रद्धा आस्था एवं उल्लास के साथ आज मुख्यालय में आगाज हुआ। इस क्रम में मेले का विधिवत शुरूवात माता मावली मंदिर मे पारंपरिक पूजा अर्चना परघाव के साथ हुआ। यहां आस पास के ग्रामों के स्थानीय देवी देवताओं के समागम के साथ जुलूस निकाल कर मेला स्थल मे ढाई परिक्रमा की रस्म पूरी की गई। इस रस्म के दौरान जगह जगह ग्रामीणों द्वारा सभी देवी देवताओं का विग्रहों के प्रतीक स्वरूप डंगई, लाठ, डोली, छत्र की पारंपरिक पूजा अर्चना किया गया। समागम स्थल में माता मावली, कोट गुड़ीन, शीतला माता, कोकोड़ी करीन, तेलवाड़ीन माता, कंकालीन माता, सोनकुंवर, भीमादेव सहित स्थानीय देवी देवताओं के आगमन से उपस्थित जनमानस श्रद्धा और आस्था से भाव विभोर हो गया। इनके साथ सिरहा पुजारी एवं गायता भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि 19 से 23 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले मे प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके इसके तहत् 19 फरवरी को स्थानीय लोक नतर्क दलों की प्रस्तुति, 20 फरवरी को बस्तर संस्कृति ग्रुप लोक रंग सिद्धार्थ महाजन की प्रस्तुति, 21 फरवरी को अनुराग शर्मा स्टार नाईट एण्ड ग्रुप की प्रस्तुति, 22 फरवरी को रास परब एण्ड गु्रप जगदलपुर की प्रस्तुति तथा 23 फरवरी को मल्खंभ डांस ऐकेडमी की प्रस्तुति एवं नितिन दुबे सुपर स्टार नाईट द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। चुंकि मावली मेला इस क्षेत्र का बड़ा लोकोत्सव है अतः इस वर्ष भी मेले की रौनक को चार चांद लगाने के लिए मीना बाजार, विभिन्न प्रकार के झूले, दैनिक उपयोगी के वस्तुओं, फैन्सी दुकान, मिष्ठान दुकानों से मेला स्थल पूरी तरह से सजा हुआ है और लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा भी मेले स्थल मे सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे पार्किंग, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!