
जिला नारायणपुर
नारायणपुर जिले से लगे ग्राम पंचायत बिंजली में आज वार्षिक बड़बुंदीन माता मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समुदाय के अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता से संपन्न हुआ।
मेला स्थल पर सैकड़ों स्थानीय देवी-देवताओं का आगमन हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से आंगा देव, बूढ़ा देव, बूढ़ी माई, माता मावली आदि की उपस्थिति रही। परंपरागत वाद्य यंत्रों जैसे मांदर, ढोलक और मोहरी की धुन पर सभी देवी-देवता झूमते और नाचते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उत्सव में डूब गया।
इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बच्चे उपस्थित हुए और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समुदाय के सामूहिक एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाया।
प्रधान संपादक
माड़ संदेश




