खेलनारायणपुर

टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु के स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का हुआ शुभारंभ :सीजन -7

टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु के स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का हुआ शुभारंभ :

जिला मुख्यालय नारायणपुर प्लस वन के तत्वाधान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 7 टाइगर बाय चेंदरू मंडावी की स्मृति में आयोजक पंकज जैन (जिला नारायणपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष) एवं पीयूष गजेन्द्र साहू (मुक्ता रेस्टोरेंट) के संयुक्त स्पॉसरशीप में प्रतिवर्ष की भांति जिला नारायणपुर में टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु के स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। नारायणपुर के प्रतियोगिता का आयोजन पिछले छः साल से खेल परिसर ग्राउण्ड, नारायणपुर में किया जा रहा था, इस वर्ष खेल परिसर मैदान में आयोजन किया जा रहा है।जिसमें शामिल होने के लिये जिले की एवं अबूझमाड़ की टीमें हर साल लगभग 70 से 75 टीम भाग लेकर खेलने आती है। खेल में सम्मिलित होने प्रत्येक टीम के लिये प्रवेश शुल्क 3000/- (शब्दों में – तीन हजार ) रूपये मात्र है जबकि प्रथम और द्वितीय पुरूस्कार क्रमशः 61,000/- (शब्दों में – इकसठ हजार,) रूपये विनर ट्राफी और 41,000/- (शब्दों में – इकचालीस हजार,) रूपये और ट्राफी है।

टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु स्मृति : रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता-2023’’ की क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर के पूर्व खिलाड़ी प्रसून पुरोहित एवं हृदय वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अनूप भट्टाचार्य ,पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव डॉ.एस वली आज़ाद, गोपाल बघेल पत्रकार, व्यपारी संघ अध्यक्ष पंकज जैन की उपस्थिति में चेन्द्रू मंडावी स्मृति चित्र में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जलित कर आज रात्री कालीन मैच का शुभारंभ किया गया।

टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु के स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का शुभारंभ :सीजन -7 आयोजक पंकज जैन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष यह आयोजन कराने का बीड़ा उठाया हमेशा मैदान एवं खेल भावना के साथ जुड़े रहकर युवा पीढ़ी को खेल से मनोरंजन के साथ क्रिकेट का आयोजन कराते हुए 7 वर्ष पूर्ण किये।विशेष सहयोगी गजेंद्र साहू एवं प्लस वन के तत्वाधान रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है।
आपको बता दें इस वर्ष कुल 52 टीम द्वारा रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट मैच में भाग लिया है।

मुख्यअतिथियों के उपस्थिति में आज का पहला रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट मैच खरगांव एवं गढ़बेंगाल के मध्य खेला गया।जिसमे पहला मैच गढ़बेंगाल ने जीता।

टाईगर ब्वॉय चेन्द्रु का जीवन परिचय

उल्लेखनीय है कि बीसवीं सदी के 60 की दशक में चेन्द्रु ब्वाय, बस्तर मोगली और टाईगर ब्वाय चेंदरू के नाम से पूरी दूनिया में विख्यात रहे चेंदरू मंण्डावी, नारायणपुर के आईकॉनिक शख़्स रहे हैं जिनका निधन वर्ष-2013 में नारायणपुर में ही हुआ है। चेन्द्रु ब्वाय ने भारत सहित दूनिया के विभिन्न राष्ट्रों के प्रशासकों, पत्रकारों और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया, जिनमें अमेरिका, जापान, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन के प्रशासक, पत्रकार और पर्यटक भी सम्मिलित रहे हैं। ये शख़्स न सिर्फ टाईगर को भौतिक रूप से सामने देखने वरन् टाईगर ब्वाय चेंदरू और उनके टाईगर की जीवन शैली के अध्ययन, अवलोकन और उनके साथ फोटो लेने आते थे। चेन्द्रु ब्वाय न सिर्फ बचपन से ही टाईगर को पाले थे वरन् वे बचपन से ही उनके साथ ही रहना, खाना और सोना भी करते थे ठीक वैसे ही जैसे हम आम जीवन में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। चेन्द्रु ब्वाय को बस्तर के पहला भारतीय हॉलीबुड हीरो होने का भी गौरव प्राप्त है, सुभारम्भ रात्रि कालीन मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और हाई स्कूल परिसर मैदान में क्रिकेट प्रेमी दर्शकों की भीड़ देखने को मिला।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!