अबूझमाड़ में देवी देवताओं के समक्ष धूमधाम से मनाया गया आमा जुगानी तिहार
जिला नारायणपुर
हजरों की संख्या में अबूझमाड़ के आदिवासी परंपरागत तरीके से आमा जुगानी तिहार मनाया
अबूझमाड़ के आदिवासी समाज वार्षिक उत्सव आमा जोगानी त्यौहार पर, इस क्षेत्र के देवी, देवताए, कुंवर पेन ग्राम मदौड़, एडोकोला पेन ग्राम गड़दा पाल,दुडकोला पेन ग्राम नेण्डवाल,कई प्रकार के देवी देवताओं उपस्थित रहे साथ -साथ में आदिवासी समाज के 40 परगना के समाज अध्यक्ष गंगाराम कोर्राम समाज का प्रतिनिधित्व धनंसिंग कश्यप एवं ग्रामीणों द्वारा एकत्रित होकर धूमधाम से देवी देवताओं के समक्ष प्राकृतिक पूजा के साथ रैली प्रदर्शन आमा जुगानी मनाया गया।
आदिवासियों जन जीवन प्रकृतिक पर्यावरण अपने समाज रिती रिवाज के साथ पूर्वजों के देवी देवताओ के साथ जल जंगल जमीन को बचाने के लिए इस क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों रूठीप्रथा के अनुसार बचाना चाहते हैं, अन्यथा किसी बाहरी व्यक्ति अपने अवस्था ग्राम सभा के बिना खदान खोलना एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना पशु पक्षी जीव जंतु पूर्वजों से बचाते आ रहे हैं।
इन क्षेत्रों में ग्राम मदोड़ा पहाड़ी, ग्राम किलम पहाड़ी, ग्राम मलमट्टा पहाड़ी वर्तमान में कुछ पहाड़ियों को खदान खोलने का प्रयास चल रहा है इस पहाड़ी क्षेत्र के लोग खदान का विरोध करते आ रहे हैं। खदान खोलने से पर्यावरण जीव जंतु जल जमीन जंगल प्रदूषण से नष्ट हो जाएगा यहां के आदिवासियों जनता वन उपज एवं जड़ी बूटियों दवाइयों से वंचित हो जाएंगे।
इस क्षेत्र में देवी देवताओं एवं पूर्वजों के पहाड़ में आदिवासी मान्यता अनुसार देवी देवता वास करते है,जिसकी प्रकृतिक पूजा की जाती है।इस पहाड़ी के ऊपर भी केंद्र सरकार नजर डाले हुए है लेकिन अबूझमाड़ के आदिवासियों का कहना है बिना ग्रामसभा के बहुराष्ट्रीय कंपनियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने फायदे के लिए पूंजीपतियों को बेच रही है।सभी ग्रामवासियों जल जंगल जमीन को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी देने को तैयार हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में गोंडवाना समाज के प्रतिनिधि धनसिंग कश्यप ने बताया कि 2022 में ग्राम कड़ेनार के टिकरापारा में गोंडवाना समाज का उद्धघाटन अबूझमाड़ के ग्रामीणों के उपस्थिति में किया गया।
I was excited to uncover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly wonderful read!! I definitely enjoyed every part of it and I have you book marked to check out new stuff in your web site.