प्रधानमंत्री आवास की राशि सचिव सरादु ने डकारा तुरठा हितग्राही को 5 वर्ष से छत नसीब नही
जिला नारायणपुर
कानसाय नेताम (ब्लॉक रिपोर्टर)
जिला मुख्यालय नारायणपुर से 29 किमी दूरी पर स्थित ग्राम तुरठा पंचायत घांसपारा के ग्राम वासियों की यह शिकायत समाने आ रही हैं कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 1 लाख 30 हजार की राशि उनके खाते में जमा हुआ।
यह राशि वर्ष 2016 एवं 2017 में तुरठा ग्राम वासी हितग्राही सिंगराय कोर्राम का प्रधानमंत्री आवास निर्माण जो कि अब तक पूर्ण नही हुआ है, केवल ढांचा खड़े करके छोड़ दिया गया है।इसी प्रकार अन्य हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य अधूरा बना हुआ है,जिसे लेकर ग्रामवासी आवास को लेकर मायूस हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि आवासीय योजना के तहद 52 हजार एक क़िस्त जमा हुआ दुतीय क़िस्त 52 हजार खाते में जमा हुआ एवं तृतीय क़िस्त 26 हजार प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु कुल राशि 1 लाख 30 जमा हुआ। हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि उस समय ग्राम तुरठा में पदस्त सचिव सरादु भंडारी ने कहाँ यह मकान मैं निर्माण कर दूंगा जिसकी बातों में सिंगराय कोर्राम ने आकर राशि 1 लाख 30 हजार बैंक से निकालकर सचिव सरादु भंडारी को दे दिया 2016 से लेकर अब तक विगत 5 सालों तक सचिव द्वारा आवास बना कर नही दिया गया है, जिससे हितग्राही हतास है सचिव द्वारा पैसा भी वापस नही किया जा रहा है।
इसी प्रकार तुरठा के अन्य हितग्राही भी अपूर्ण आवास निर्माण को लेकर परेशान हैं अभी तक हितग्राही को बना दूंगा के झूठे अस्वासन में सचिव द्वारा रखा गया है। वर्तमान में सचिव सरादु भंडारी ओरछा में पदस्त है सचिव के इस प्रकार के कृत्य से गाँव वासी ठगा महसूस कर रहे हैं। जिला एवं जनपत पंचायत के अधिकारी सचिव के इस तरह कार्य से बेशुद हैं।