वायरल ख़बरें

नगरवासियों द्वारा जयस्तम्भ चौक में दंतेवाड़ा शहीद हुए 11 जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया

जिला नारायणपुर

दंतेवाड़ा अरनपुर में नक्सली हमले में शहीद 11 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

नक्सली हमले में शहीद प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी,मुन्ना राम कड़ती ,संतोष तामो आरक्षक,दुल्गो मंडावी,लखमू मरकाम, जोगा कवाची,हरिराम मंडावी नवसैनिक,राजूराम कटरा, जयराम पोडियाम,जगदीश कवाची निजी वाहन चालक धनीराम यादव 11 शहीद जवानों को जयस्तम्भ में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया गया।

जिला नरायणपुर- एक दिवस हुए दंतेवाड़ा में नक्सली द्वारा किये गए आईईडी धमाके में 11 जवान शहीद हो हुए। श्रद्धांजलि सभा नगर के जयस्तंभ चौक नारायणपुर में आहुत की गई । देश के लिए लिए बस्तर क्षेत्र के पुलिस के जवान सर्चिंग के दौरान अपने प्राणों की आहुति दिया और नक्सली आईईडी की चपेट में आकर शहीद हो गए देश को अपूर्ण क्षति एवं उनकी देश के लिए दी गई सैन्य सेवाओं केा याद करते हुए नगर के जय स्तंभ चौक में पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन व मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें श्रद्धांजलि देने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी लोकेश बंसल टी.आई. तोपसिंग नवरंग व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,जिला व्यापारी संघ अध्यक्ष पंकज जैन,नेताप्रतिपक्ष नगरपालिका पार्षद जैकी कश्यप युवा नेता पत्रकार महासंघ अध्यक्ष एस.वली आज़ाद,संदीप झा,सचिन जैन हलेश्वर जोशी हेड कांस्टेबल टीआई लीलाराम साहू, यातायात से मंडावी, समाजसेवक नरेंद्र मेश्राम,पत्रकार अभिषेक बेनर्जी,आकाश ठाकुर,बिन्देश पात्र पुलिस के जवान गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि पत्रकार गण सम्मिलित हुए।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!