देशशिक्षा

नारायणपुर अबूझमाड़ एकलव्य आदर्श विद्यालय के गौरवशाली विद्यार्थियों का दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से हुआ भेंट

देश

भारत की राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से अबूझमाड़ के उत्कृष्ट बच्चों ने की मुलाकात

जिला नारायणपुर अबूझमाड़ के एकलव्य आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों का दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू एवं केंद्रीय मंत्री जनजाति कल्याण मंत्रालय अर्जुन मुंडे से मुलाकात कर कार्यक्रम में विद्यार्थियों का खेल एवम पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन हेतु छत्तीसगढ़ से 20 बालक एवम 20 बालिका का चयन किया गया था।

जिसमें नारायणपुर जिला अबूझमाड़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटेडोंगर ओरछा के चार बच्चों का चयन हुआ था, जिसमें मासो राम गावड़े कक्षा आठवीं 84.66% व खो -खो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट गुड्डू राम वड्डे कक्षा नवमी 87.33% व खो-खो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट गजेन्द्र मांझी कक्षा नवमी 82.33% व कबड्डी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल सोमनाथ कोर्राम कक्षा नवमी 58.83% व कबड्डी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है l

विद्यार्थियों को नवीन अनुभव कराने के लिए 21/08/2023/ को सुबह 7.30 बजे रायपुर विमानतल से दिल्ली का सफर किया गया l अबूझमाड़ के उत्कृष्ट ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से मुलाकात किया 22/08/2023 को निर्धारित समय पर कार्यक्रम हुआ केंद्रीय मंत्री जनजाति कल्याण अर्जुन मुंडे के मुलाकात के समय विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ का उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उत्कृष्ट बच्चों को राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया गया 23/08/2023 को दिल्ली से रायपुर हमसफर एक्सप्रेस से प्रस्थान कर दिनाक 24/08/2023 रायपुर पहुंचे 25/08/2023 को नारायणपुर पहुंच कर बच्चे जिला कलेक्टर अजीत वसंत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेव से अपने अनुभव को साझा किया l जिला के अधिकारियों द्वारा इन उत्कृष्ट बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दिए ।अपने शाला परिवेश में आ कर समस्त शिक्षक शिक्षिका व प्राचार्य बालक अधीक्षक बालिका अधीक्षिका से सप्रेम मुलाकात किए l

Maad Sandesh
1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!