नारायणपुर

किसान विरोधी सरकार: खाद, बीज की कमी पर बहाने बना रही – नरेन्द्र नाग अध्यक्ष बस्तर लोकसभा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के किसानों की परेशानियों पर आँख मुंदकर सो रही सरकार- मानसिंह नेताम

नारायणपुर,19 जुलाई 2025। आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग सभी सोसाइटियों में खाद की कमी की निरंतरता से बनी हुई है, सरकार सिर्फ बहाने बना रही है। इस सम्बन्ध में 20 जून 2025 को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि DAP, यूरिया और बीज की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है किन्तु 1 माह बीत जाने के बाद भी सरकार के कान में जूँ तक नहीं रेंगा, मुख्यमंत्री, मंत्री,विधायक सिर्फ कार्यक्रमों में व्यस्त हैं उन्हें किसानों की समस्यायों से कुछ लेना देना नहीं है सभी विभाग सिर्फ भ्रष्टाचार करके नेताओं का कमीशन की व्यवस्था में लगे हुए हैं?

परमित दुग्गा ने कहा कि खाद एवं बीज की कमी से कई किसान प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं। जबकि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था व प्रतिस्थापन (NPK, SSP, नैनो डीएपी) की बात कर रही है। खरीफ सत्र 2025 के लिए मांग 3.10 लाख टन थी लेकिन अब तक केवल 1.10 लाख टन डीएपी ही सरकार उपलब्ध करा पायी है। यूरिया का भी वितरण लक्ष्य 7.12 लाख टन में से लगभग 3.59 लाख टन और 4.32 लाख क्विंटल बीजों की जरुरत थी, लेकिन सरकार सिर्फ 3.83 लाख क्विंटल ही उपलब्ध करा पाई है। निजी विक्रेताओं के माध्यम से महंगे भाव 2100 प्रति बैग पर खाद उपलब्ध हो रही है।जब सरकार को पता है की कितने खाद यूरिया बीज की आपूर्ती की जानी है तब इतनी कमी पर सवाल वाज़िब है यह सब सरकार के संरक्षण में कृत्रिम कमी दिखाकर किसानों को निजी विक्रताओं से खाद यूरिया बीज खरीदने को जानबूझकर मजबूर किया जा रहा है ताकि निजी विक्रेताओं को लाभ पहुँचाकर उनसे मोटा कमीशन लिया जा सके।

मानसिंह नेताम ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों में किसानों को झांसा दे नकली खाद और बीज थमाने का खेल चल रहा है। कथित तौर पर जिम्मेदार विभाग के मैदानी अमले की मिली भगत से यह सारा खेल चल रहा है। निजी प्रतिष्ठानों में खाद बेच रहे व्यवसायियों के
द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूल की जा रही है। राज्य के हर विकासखंड के गावों में खाद और बीज की पर्याप्त आपूर्ती नहीं हो पा रही है। जिससे किसानों को दर दर भटकना पड़ रहा है साथ ही किसानों की मांगो को समिति प्रबंधकों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।

रामदेव दुग्गा ने कहा कि जहां सरकारी समितियों में खाद नहीं मिल रही, वहां जांच कर कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए। बीज स्टॉक में कमी को पूरा करने के लिए तत्परता, अतिरिक्त स्टॉक और वितरण केंद्रों को बढ़ावा दें।
आम आदमी पार्टी राज्य में किसानों को हो रही इन परेशानियों पर सरकार का विरोध करती है और यदि जल्द ही सरकार ने किसानों की परेशानियां दूर नहीं की तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!