क्राइम
छुरी से पिता का गला रेत कर फरार आरोपी को नारायणपुर कुकडाझोर पुलिस ने 24 घंटा के अंदर धर दबोचा
जिला नारायणपुर
हत्या के प्रयास के मामले में नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पिता के गले पर छुरी से प्राण घात हमला कर फरार था आरोपी
24 घंटे के भीतर कुकड़ाझोर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी का नाम सखाराम धनेलिया पिता मीलूराम धनेलिया उम्र 32 वर्ष जाति हल्बा ग्राम बोरण्ड थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर निवासी है।
पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि दिनांक 24.03.2023 की रात्रि करीबन 11:00 बजे घटना स्थल ग्राम बोरण्ड में आरोपी सखाराम धनेलिया अपने ही पिता मीलूराम धनेलिया से खाना नहीं रखे हो कहकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा और घर में रखे छुरी से अपने पिता को जान से मारने की नीयत से गले पर प्राण घातक हमला कर फरार हो गया था। उक्त घटना पर आहत (मीलूराम धनेलिया) की पत्नी प्रार्थिया श्रीमती बिसन बाई धनेलिया के रिपोर्ट पर थाना कुकड़ाझोर में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 307 भादवि का प्रकरण आरोपी सखाराम धनेलिया के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर श्री लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में, श्री प्रहलाद साहू निरीक्षक-थाना प्रभारी कुकड़ाझोर के नेतृत्व में दिनांक 25.03.2023 को रात्रि में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पता तलाश के दौरान फरार आरोपी सखाराम धनेलिया के बारे में सूचना मिलने पर घेराबंदी कर थाना कुकडाझोर पुलिस द्वारा अपराध घटित होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सखाराम धनेलिया पिता मीलूराम धनेलिया उम्र 32 वर्ष जाति निवासी ग्राम बोरण्ड थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर का होना बताये और अपने पिता मीलूराम धनेलिया पर छुरी से प्राण घातक हमला करना एवं अपने मेमोरण्डम कथन में घटना में प्रयुक्त छुरी को अपने कमरे के सामने दीवाल गड़ा/ छुपा कर रखना बताने पर उन्हे पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया और मामले के आरोपी को आज दिनांक 26.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।
आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर जप्त सम्पत्ति
घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का छुरी प्राप्त किया गया।