नारायणपुर -नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने प्रथम नारायणपुर आगमन पर डॉ. आंबेडकर पार्क में स्थित भारत रत्न बोधिसत्व डॉ .भीमराव आंबेडकर जी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर श्री बिपीन मांझी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम के आंबेडकर पार्क आगमन पर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, भारतीय बौद्ध महासभा नारायणपुर के अध्यक्ष उमेश रावत, आंबेडकर जयंती समिति के कोषाध्यक्ष धनेश कुमार रामटेके एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी ने पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने समाज की ओर से प्रभारी मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए आंबेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा के ऊपर छत्र , सीढ़ी एवं मंच निर्माण हेतु पांच लाख रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सोनूराम कोर्राम, सर्व आदिवासी समाज के सदाराम ठाकुर,गजानंद चिमनकर ,चैतराम मरकाम ,विनोद मिश्रा,मनीष ठावरे, रवि निकम, मंगलू राम उसेंडी,मेहतर राम कचलाम,नरेश गुप्ता,अजय डहरिया,हरी कावड़े आदि उपस्थित थे।
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के नारायणपुर आगमन पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया। अनुसूचित जाति मोर्चा नारायणपुर के जिला अध्यक्ष मोतीराम नाग ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आंबेडकर पार्क नारायणपुर में पौधारोपण किया गया। एक पेड़ माँ के नाम अभियान छत्तीसगढ़ सरकार की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। जिसका उद्देश्य जन सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक हरियाली बढ़ाना है। यह अभियान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का एक सुंदर तरीका भी है। आंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण के दौरान प्रमुख रूप में जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रूपसाय सलाम, उपाध्यक्ष श्री सोनू राम कोर्राम एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के नारायणपुर जिला प्रभारी श्री अनिल खोबरागड़े एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अशोक एवं अमलतास के पौधों का रोपण किया गया।