आई.टी.बी.पी. की 29 वीं वाहिनी द्वारा नेलवाड़ में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन
जिला नारायणपुर
नारायणपुर जिले के नेलवाड़ में आई टी बी पी. 29 वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया… साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने, रोजाना उपयोग में आने वाले सामान का वितरण किया गया… महेंद्र प्रताप, सेनानी 29 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में नेलवाड़ में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत छः गांव तेरदुल, शिवनी, टीमनार, रेमावंड, चांदागांव व नेलनार के 350 ग्रामीणों को सिलाई मशीन, रेनकोट, बर्तन, छाता, खेलकूद हेतु फुटबॉल, ट्रैक शूट बरसात में खेतों में उपयोग हेतु गम बूट व मच्छर दानी का वितरण किया गया, साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,हेमराज नायक, सहायक सेनानी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आई.टी.बी. पी. इस क्षेत्र में आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिए तैनात है, किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं… ग्रामीणों को युवाओं एवं छात्रों के लिए चलाये जा रहे भर्ती परीक्षा जैसे अग्निवीर, बस्तर फाइटर आदि की तैयारी के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग के बारे में जानकारी दी गयी।