नारायणपुर
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में आसन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां प्रशासन पुरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार करने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं को उसका रहे हैं।
आने वाली बात तारीख को मतदान होना है जिस के बहिष्कार के लिए जिला मुख्यालय से ओरछा जाने वाले मार्ग पर ग्राम बड़गांव माडिन नदी पुल पास जंगल में माओवादियों ने बैनर टांग कर राजनेताओं को जान से मारने की धमकी दी है।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी)पुर्व डिविजनल कमेटी ने सरपंच बिसेल नाग को निक्को जायसवाल माइंस दलाल,बैधराज को पुलिस का चेला बताते हुए कांग्रेस के नेता अमित भद्रा को मौत की सजा दिये जाने की चेतावनी भी दी है,साथ ही अतिथि शिक्षाकर्मियों को स्थाई कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग सहित कई मांगों के पुर्ण होने तक अनवरत संघर्ष जारी रखने की बात भी कही है।