स्वास्थ्य विभाग में संविदा आधार पर 63 विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
जिला नारायणपुर
स्वास्थ्य विभाग में संविदा आधार पर 63 विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2023
नारायणपुर, 22 मई 2023 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुवंर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 63 पदों पर संविदा के आधार पर पद पूर्ति किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् जिन पदों पर भर्ती होनी है, उनमें सीनियर नर्सिंग आफिसर, साईक्लोजिस्ट, एमओआयुश, प्रोग्राम ऐसोसियेट, प्रोग्राम ऐसोसियेट पीपीएम एनटीईपी, सोशल वर्कर, फिजियोथेरेपिस्ट, एकाउटेंट, नर्सिंग आफिसर, नर्सिंग आफिसर एनएनएचपी, नर्सिंग आफिसर आईसीयू, फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स एनआरसी, ऑप्थेल्मिक असिसटेंट, लेबोरेटरी टेक्निशियन्स, सेक्रेट्रियल असिसटेंट, एएनएम, एएनएम आरबीएसके, काउंसलर एनएचएम, जुनियर सेक्रेट्रियल असिसटेेंट एनएचएम, जुनियर सेकेट्रियल असिसटेंट पीएडीए, ड्राईवर एनटीईपी, सपोर्ट स्टॉफ हाउसकिपिंग स्टॉफ, सेक्यूरिटी गार्ड, कुक एनआरसी, वार्ड आया एफ, क्लिनर एसएनसीयू आदि शामिल हैं। संविदा रिक्त पद, वेतनमान, आवश्यक योग्यता, भर्ति नियम एवं शर्ते, चयन प्रक्रिया कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर के पते पर स्पीडपोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम या स्वयं के द्वारा 22 मई से 12 जून 2023 सायं 5 बजे तक निर्धारित शुल्क एवं दस्तावेेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।