धार्मिक

रामनवमीं में राममय हुआ नगर, अतिशबाजी डीजे के साथ धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्र

जिला नारायणपुर

नारायणपुर – गुरुवार को चैत्र शुक्ल नवमीं विक्रम संवत रामनवमी के अवसर पर हिन्दू रीति अनुसार नव दिवस उपवास रखकर नवें दिन नौ कन्या भोज एवम पूजा अर्चना कर व्रत तोड़ा जाता है। रामनवमीं आयोजन समिति नारायणपुर के तत्वाधान में नगर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा की तैयारी में चार दिन पहले नगर की साज सज्जा में लगे युवा भक्त, शोभा यात्रा को लेकर नगर में सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण किया रामनवमीं आयोजन समिति के युवाओं द्वारा उत्साह के साथ नगर के चौक चौराहों को भगवा रंग से सजा के तैयार किया।

श्रीराम मंदिर में सुबह से पूजा पाठ व जाप किया गया, दोपहर क्षत्रिय ठाकुर समाज के श्रदालु द्वारा दिन में शोभा यात्रा निकाल कर भंडारा प्रसाद वितरण किया । रामनवमीं आयोजन समिति द्वारा नगर के मुख्य सड़कों को केसरिया तोरण और ध्वज के साथ चौक चौराहो में भगवान श्रीराम के बैनर पोस्टर के साथ शोभा यात्रा शाम 4 बजे बजरंग कला मंदिर बखरूपारा से निकली,जगदीश मंदिर सोनपुर चौक, पुराना बसस्टैंड,से होते हुए जय स्तम्भ चौक पहुँचा जहां हजारों की संख्या में रामभक्तों द्वारा जोरदार अतिशबाजी किया गया वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समाज एवं यंग कमेटी द्वारा रामनवमीं के अवसर पर शोभायात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया एवं शीतल पेय वितरण कर आपस मे गले मिलकर रामनवमीं की शुभकामनाएं के साथ आपसी भाईचारे का अच्छा पैगाम दिया।बसस्टैंड तहसील कार्यालय के सामने एनएसयूआई द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में राम भक्तों द्वारा निकली शोभायात्रा पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया।

शोभा यात्रा भगवान राम की भव्य प्रतिमा के साथ झांकिया निकालते हुए भगवाध्वज लेकर रामभक्त जश्न के साथ डीजे में झूमते नाचते हुए श्रद्धालु सभी चौक चौराहों पर अतिशबाजी किया श्रद्धालुओं पर फूल वर्षा किया गया इस अवसर पर महिलाएं बुजुर्ग बच्चे समाज के सभी लोगों ने इस भव्य सोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आपस मे मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया ।

रामनवमी के पर्व को ध्यान मे रखते हुए ।दिनाँक 28/03/2023 को नारायणपुर एसडीएम कार्यालय में रामनवमी शोभा यात्रा समिति , हिंदू समाज प्रमुख व मुस्लिम समाज के प्रमुख एवम क्षत्रिय समाज एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई । जिसमें सभी की सहमति से मार्ग व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकालने हेतु सहमति दी गई। इस बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदार,थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस के जवानों द्वारा पूर्ण रूप सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान किया गया ।
शोभायात्रा को राम मंदिर में समापन किया गया,रामनवमीं आयोजन को भव्य शोभायात्रा के साथ नारायणपुर वासियों ने उत्साह पूर्वक मनाया ।

Maad Sandesh
1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!