छत्तीसगढ़नारायणपुरशिक्षा

राज्यपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रधान अध्यापिका ब्रजेश्वरी रावटे को राजधानी में किया सम्मानित

नारायणपुर से प्रधान अध्यापिका ब्रजेश्वरी रावटे को राजधनी में किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितंबर को राजधानी रायपुर के राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा शिक्षा मंत्री के द्वारा उत्कृष्ट कार्य और अविस्मरणीय योगदान के लिए जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा नारायणपुर के प्रधान अध्यापक श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
“दीपक रुपी ज्ञान के देते हैं प्रकाश बिना मांग के, ममता जैसे प्रयासों से खिलते सभी बच्चे फूलों जैसे शिक्षा के प्रयास से” विगत 29 वर्ष से अपनी सेवाएं विशेष जनजाति अंचल में छुपे हुए प्रतिभा को निखारने की बेहतरीन कार्य शिक्षा के क्षेत्र में संवेगात्मक रूप से जुड़कर सहयोगात्मक बालकों में हमेशा मां की भूमिका निभाते शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिशा कैरियर, पारंपरिक शिक्षा युवा महोत्सव के लिए 2017 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित हुए। तथा भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, संविधान दिवस के शुभ अवसर पर प्राईड ऑफ टीचर अवार्ड उत्कृष्ट पहल के लिए सर्वोच्च अंलकार से नवाजा गया! वर्ष 2019 में उन्हें शिक्षकों की कमी एवं नेतृत्व का अभाव को देखते हुए बंगलापारा स्कूल में पदस्थ किया गया! जहां अनियमित उपस्थित, जनसहयोग का अभाव तथा अप्रभावी अध्यापन कार्य, जर्जर अधोसंरचना पर व्यापक सुधार करते अपने कुशल नेतृत्व से संस्था को वर्ष के भीतर इस क्षेत्र के अग्रिम पंक्ति में शामिल कर लिया। कोरोनावायरस के संकट काल में हमारी शिक्षा व्यवस्था जिस स्थिति से गुजर रहा था तब भी हिम्मत ना हारते हुए अपने बच्चों को शिक्षा से विमुख होने नहीं दिया और मुहल्ला क्लास पेड़ों के नीचे संचालित किया! नवाजतन साल त्यागी बच्चों को प्रवेश देकर आज अपने संस्थान में उपचारात्मक शिक्षण, गुणवत्ता पूर्ण व्यापक सुधार करते हुए। स्मार्ट क्लास, मुस्कान लाइब्रेरी, सक्षम बेटियां प्रेरित मार्शल आर्ट, गणित विज्ञान क्लब, राष्ट्रीय आविष्कार नवाचारी गतिविधियां, सुसज्जित प्रयोगशाला, व्यावसायिक शिक्षा, यूथ इको क्लब, विज्ञान गणित ओलंपियाड, कबाड़ से जुगाड़ मॉडल निर्माण, शैक्षिक नवाचार अध्यापन करते हुए इस विद्यालय में उपलब्धि सूचकांक विकसित करा रही है! शिक्षा विभाग समस्त अधिकारियों ने देवेन्द्र देवांगन, श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे को बधाई प्रेषित किया!

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!