मनोरंजनदेश

रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन से लेकर साउथ के इन 10 सुपरस्टार्स के निक नेम हैं बेहद यूनीक

साउथ फिल्में जिस तरह से धमाल मचा रही हैं, फैंस के बीच यहां के सितारों का क्रेज भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है. तो चलिए हम बताते है साउथ के इन सुपरस्टार्स के निक नेम.

‘आरआरआर’ (RRR) से पैन इंडिया पहचान बनाने वाले जूनियर एनटीआर (Jr NTR) साउथ सिनेमा के डिमांडिंग एक्टर हैं. उनका निक नेम तारक और कुछ लोग उन्हें यंग टाइगर भी बुलाते हैं.

थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म ‘वरिसु’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वो एक अच्छे डांसर और एक्टर भी हैं. थलापति की मां ने खुलासा किया था कि वो उन्हें प्यार से जो बुलाती हैं.

‘पुष्पा’ की अपार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की किस्मत बुलंदियों पर है. अब फैंस को फिल्म ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार है. एक्टर को घर पर प्यार से बनी बुलाया जाता है.

नयनतारा के पति और निर्देशक विग्नेश शिवन उन्हें प्यार से गोल्ड, कनमनी और बहुत कुछ बुलाते हैं.

‘पुष्पा’ की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना की डिमांड बॉलीवुड फिल्मों में भी बढ़ गई है. जल्द ही वो फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं. रश्मिका के परिवार वाले उन्हें प्यार से मोनिषा बुलाते हैं.

काजल अग्रवाल अब एक बच्चे की मां भी बन गई हैं. साउथ सिनेमा की वो चर्चित एक्ट्रेस हैं. काजल का निक नेम काजू है.

राम चरण ने ‘आरआरआर’ से दुनियाभर में पहचान हासिल की है. वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं. राम चरण के परिवार वाले उन्हें प्यार से चेरी बुलाते हैं.

 

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!