नारायणपुर

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने किया मा.शाला बंगलापारा में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत

जिला नारायणपुर


नवीन शिक्षा सत्र् 2023 आज से शुरू हो रहा है,गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने को लेकर पालकों एवं बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला! इस खुशी में सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है! इस दौरान आज स्कूल पहुंचे बच्चों को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा के नवप्रवेशित बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती रजनू नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने बालवाड़ी, पहली तथा छठवीं के बच्चों को पुष्पगुच्छ,तिलक तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया! शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को पाठ्य पुस्तक और गणवेश का वितरण किया! इस अवसर पर सम्बोधन में बधाई देते कहा,कि स्कूल आ पढ़े बर जिनगी ला गढ़े बर सार्थक करना है! तो प्रतिदिन स्कूल आना होगा, पालकों से भी कहा आप लोग अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें, पढ़ाई के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेलकूद में भी भाग ले आगे बढ़े और जिला में गांव में सब का नाम रोशन करे! वहीं नगर पालिका सुनीता मांझी ने पालकों बच्चों को बताया जीवन में कुछ अलग करना है तो वह शिक्षा से ही संभव है! आप अपने समाज एवं परिवार को आगे बढ़ाना है! तो सभी बच्चों को पढ़ाना है! रोज़ स्कूल आकर पढ़ाई करना और आगे बढ़ना है मेरी शुभकामनाएं समस्त शाला परिवार को है! प्रधान अध्यापक श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे ने आभार प्रदर्शन में अवगत कराया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शाला प्रवेश को उत्सव के रूप में मनाते हुए बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाने हेतु शाला प्रवेश उत्सव 2023 का आयोजन किया गया है! शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने हेतु सभी स्तर पर सफल बनाना है! ताकि शत् प्रतिशत बच्चों का प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके! इस अवसर पर संकुल समन्वयक चन्द्रशेखर पाठक, चितमणी नंदी, संगीता ठाकुर, लक्ष्मी यादव,लखेश्वरी यादव,पालकगण छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे!

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!