नारायणपुर, गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप,भूपेश बघेल की मौजूदगी में हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, नामांकन से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नारायणपुर नगर में रोड शो एवं बाइक रैली भी निकली गई जिसमें युवा कांग्रेस,एनएसयूआई के हज़ारों कार्यकर्ता शामिल रहे तत्पश्चात बघेल ने हाई स्कूल मैदान मे आमसभा को भी संबोधित किया। आमसभा मे लगभग हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी चंदन कश्यप ने आज विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन डालने के साथ अपना चुनाव अभियान का शंखन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 75 पार । कांग्रेस के कार्यकाल मे नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का तस्वीर बदली है। आपके क्षेत्र में पीने काज्ञपानी पहुचाने का काम, हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से ईलाज करने का काम,रोजगार के अवसर सृजन करने का काम, किसानों को न्याय दिलाने का काम, महिलाओं को रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने का काम हमारी कांग्रेस की सरकार ने किया है। वहीं भाजपा के शासनकाल मे प्रदेश के लोग रोजगार की तलाश मे प्रदेश से बाहर पलायन करते थे लेकिन कांग्रेस के सरकार आते ही प्रदेश के लोगों को प्रदेश मे रोजगार मिल रहा है। हमने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए देवगुढ़ी और घोटुल बनाने का कार्य किया है,आदिवासी तीज त्योहारों को बढ़ावा दिया है,पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दिया है आज नारायणपुर सहित पूरे प्रदेश मे परिवर्तन आया है।प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि प्रदेश की किसानों, महिलाओं और युवाओं की हितैषी कौन है। भाजपा ने अपने शासनकाल मे बस्तर का शोषण किया है। आज बस्तर मे केंद्रीय गृह मंत्री आये है यदि बस्तर के हित मे कार्य करते है तो नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण रोकना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करेंगे ये केवल छत्तीसगढ़ को बेचना चाहते है छत्तीसगढ़ की जनता को ठगना चाहते है ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि फिर एक बार नारायणपुर और छत्तीसगढ़ में भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है और प्रदेश मे पुनः कांग्रेस की सरकार बनानीहै।
कार्यक्रम मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।