45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया सफल आयोजन
जिला नारायणपुर
सामुदायिक एवं संवेदनशील पुलिसिंग के दिशा में नारायणपुर पुलिस का रक्तदान आयोजन
जिला नारायणपुर में 45वीं बटालियन आईटीबीपी पुलिस के जवानों द्वारा 22 यूनिट रक्तदान किया जिला कलेक्टर अजित वसंत एवं पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग एवं संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। रक्तदान महादान के संकल्प को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में आज आईटीबीपी पुलिस के द्वारा जेलबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन 45वीं आईटीबीपी बटालियन जेलबाड़ी में किया गया, जिसमें 22 पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया । पूर्व में भी नारायणपुर पुलिस के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला अस्पताल द्वारा लागये गए रक्तदान शिविर के दौरान A+03, B+07,O+11 , AB+ 01,कुल 22 यूनिट ब्लड प्राप्त किया गया।
ब्लड डोनेशन शिविर में मुख्य रूप से जिला अस्पताल के शिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार भोयर एवं 45वीं आईटीबीपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर रोशन सिंग असवाल पैथोलॉजीस्ट डॉ शुधांशु गुप्ता लैब टेक्नीशियन व स्टाफ पुलिस के जवानों के साथ समिल्लित होकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदाताओं को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने के लिए अपील किया गया ताकि समय पर मरीजों को ब्लड मिल सके ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज औऱ उनके परिजन को ब्लड के लिए परेशान होना न पड़े।