जिला नारायणपुर – भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45वीं वाहिनी द्वारा दिनांक-22.02.2024 को जिला-चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान षिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जैसा कि विदित है कि भा0ति0सी0पु0 के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के कल्याण के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में हिमवीर आमजनों की भलाई हेतु नियमित अन्तराल पर रक्तदान भी करते हैं ताकि विकट परिस्थितियों में जरूरतमन्द लोगों को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में 45वी वाहिनी के हिमवीरों द्वारा श्री शैलेश कुमार जोशी, कमाण्डेंट 45वी वाहिनी के कुशल मार्गदर्षन में जिला अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शीविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के श्री मनोज साह डिप्टी कमाण्डेंट एवं डॉ. पवन भास्कर चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ 34 हिमवीरों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये स्थानीय जिला चिकित्सालय की ओर से सीएमएचओ डॉ.टी. आर कुवर, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार भोयर एवं डॉ. शुभांशु गुप्ता (रक्तदान शिविर) नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा भाग लिया गया।
इस रक्तदान शिविर में 45वी वाहिनी के समस्त हिमवीरों एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा बढ़-़चढ़ कर हिस्सा लिया गया तथा रक्तदान शिविर के उद्देश्य ‘‘रक्तदान महादान‘‘ को पूरा किया।