जिला अस्पताल में स्पेसलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों का सफल ऑपरेशन के साथ हो रहा बेहतर इलाज
जिला अस्पताल
जिला मुख्यालय नारायणपुर के जिला अस्पताल में 03.04.23 एक दिन में किया गया 10 सफल ऑपरेशन सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद भोयर एवं सी एम एच ओ डॉ. टी.आर. कुवर के द्वारा डॉ़.जॉन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज़िला अस्पताल में कुल 10 ऑपरेशन करवाया गया । डॉ.गायत्री मौर्य गायनेकोलॉजिस्ट के द्वारा 4 सीटीटी तथा 2 सिजेरियन सेक्शन किया गया जिसमें दोनों माताओं को पुत्री प्राप्त हुई जिनका वजन 2.77kg तथा 2.1kg है, तथा मां एवं बच्चे स्वस्थ है। डॉ.मनोज कुमार ऑर्थोपेडिक सर्जन के द्वारा 2 सर्जरी किया गया जिसमें एक मरीज के उगुली टूटने के कारण उसमें के-वायर लगाया गया तथा एक मरीज के कंधे से बड़ा मवाद निकाला गया। डॉ.आदित्य केकती जनरल सर्जन के द्वारा 3 ऑपरेशन किए गए जिसमें एक मरीज के मूत्राशय की थैली से 7 सेंटीमीटर की पथरी(ब्लेडर स्टोन) निकाली गई तथा एक मरीज के मूत्र नली फट जाने से मूत्राशय की थैली में पाइप डाला गया( SPC) तथा एक अन्य मरीज का हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया ,सभी मरीज स्वास्थ्य है। उपरोक्त समस्त ऑपरेशन में ओटी अटेंडेंट मनीष कुमार ,वार्डबाय-घनश्याम ,लिंगा, त्रेता, स्टाफ नर्स पूनम दुतेशऻ, चंद्रिका नेताम इन सभी का ऑपरेशन सफल कराने में योगदान रहा।