

जिला नारायणपुर
जिले की पहचान बन चुकी अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन को लेकर इन दिनों पूरे नारायणपुर में उत्साह और उल्लास का माहौल है। वर्ष 2026 में आयोजित होने जा रहे अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का यह पांचवां संस्करण है, जो 31 जनवरी को संपन्न होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।
मैराथन के प्रचार-प्रसार के तहत 18 जनवरी को शहर के प्रमुख मार्गों के दोनों ओर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों, पेंटर संघ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कलाकारों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीवारों पर उकेरी गई रंग-बिरंगी कलाकृतियों ने शांति, एकता और विकास का संदेश दिया।
इसी दिन सुबह 8:00 बजे भव्य पीस मार्च का आयोजन भी किया गया, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार बंधु, गणमान्य नागरिक, स्कूल-कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने सहभागिता निभाई।
पीस मार्च की सबसे खास और ऐतिहासिक उपलब्धि यह रही कि इस बार इसमें हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने भी हिस्सा लिया, जिसने पूरे आयोजन को एक सशक्त शांति संदेश प्रदान किया।
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता और पीस मार्च के माध्यम से जिले में दिख रहा उत्साह इस बात का प्रमाण है कि 31 जनवरी को आयोजित होने वाला अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 का पांचवां संस्करण बेहद भव्य, ऐतिहासिक और प्रेरणादायक होने जा रहा है।




