नारायणपुरराजनीति

आदिवासी छात्र आत्महत्या के मामले को लेकर आप पार्टी ने किया जयस्तंभ चौक में चक्काजाम

जिला नारायणपुर

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जांच अधिकारी से तिखे सवाल दागे आईएएस अधिकारी एसडीएम जैन को उल्टे पैर भगना पड़ा -सुरजीत ठाकुर जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर*

जिला प्रशासन नारायणपुर मंत्री केदार कश्यप के दबाव में कर रही है काम अब तक जांच नहीं आरोपियों को बचाने में लगी है बीजेपी के नेता -महेर सिंह वट्टी प्रदेशाध्यक्ष एसटीविंग  आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

लगातार आप पार्टी के द्वारा बालक बुनियादी आदर्श छात्रावास गरांजी के अध्ययनरत छात्र योगेंद्र वट्टी जो हास्टल अधीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर के प्रताड़ना से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।  आम आदमी पार्टी नारायणपुर की  टीम पूर्व में जाकर  निरीक्षण करने के दौरान  बच्चों से मुलाकात कर जानकारी लिया बच्चों ने बताया कि  हॉस्टल अधीक्षक ओंकार द्वारा बच्चों से मारपीट गाली गलोच अभद्र व्यवहार किया जाता है ।

योगेंद्र वट्टी छात्र जो अत्महत्या करने से एक दिन पहले उसको अधीक्षक ने लोहा से मारा था आम आदमी पार्टी ऐसे अत्याचारी अधीक्षक की घोर  निंदा करते हुए शासन प्रशासन से यही मांग करती हैं कि  अधीक्षक के ऊपर जल्द से जल्द जांच कर कड़ी कार्यवाही करते हुए  हटाया जाए।

आप पार्टी द्वारा पूर्व में  ज्ञापन  दिया गया था जिसे प्रशासन द्वारा आश्वाशन दिया गया जांच टीम बनाकर कारवाही की जायेगी किंतु अब तक हास्टल अधीक्षक व आत्महत्या की जांच पूर्ण नही होने के कारण आप पार्टी द्वारा उग्र होकर जय स्तंभ में चक्काजाम किया व मौजूदा शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द अधीक्षक पर कारवाही की  मांग कर मृतक छात्र को न्याय दिलाने चक्काजाम के बाद प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान आप पार्टी के नरेंद नाग बस्तर लोकसभा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष नारायणपुर मानकु पिटाई जिला अध्यक्ष किशोर पोयम, लता राणा रमेश नेताम पंडित राम करंगा तिजाराम कचलाम परमीत दुगा मानसिंह नेताम रामदेव एवं अन्य साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!