नारायणपुर में गरबा आयोजन को लेकर हो रहा विवाद
जिला नारायणपुर
अनुमति नहीं देने पर एसडीएम से मुलाकात करने पहुंचे यूथ फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों को घंटो गेट के बाहर रखा ।
नवरात्र पर्व के अवसर पर गरबा आयोजन को लेकर नारायणपुर जिले में एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। पिछले दो वर्षों से यूथ फ्रेंड्स क्लब द्वारा गरबा का सफल आयोजन किया जा रहा था, लेकिन इस वर्ष अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्थल भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को देने के आदेश से क्लब के सदस्यों में आक्रोश दिखा है जिससे सेकडो की संख्या में मिलने पहुंचे ।
यूथ फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखी। उन्होंने पुरानी जगह को लौटाने की मांग की और एकतरफा निर्णय का कारण पूछा। क्लब के सदस्यों ने यह भी आशंका जताई कि आयोजन में राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है।
क्लब के सदस्यों का कहना है कि हिंदू मान्यता के अनुसार माता जी की स्थापना एक स्थान पर कम से कम तीन वर्षों तक की जानी चाहिए। ऐसे में स्थल परिवर्तन से धार्मिक परंपराओं का अपमान होता है। इस विवाद के समाधान के लिए क्लब के सदस्य प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं।
नारायणपुर के निवासी इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह विवाद सुलझ जाएगा, ताकि वे नवरात्र के पर्व को धूमधाम से मना सकें।