नारायणपुर जिले में अनेकों गांव हैं प्यासे तरस रहे बुंद-बुंद पीने के पानी के लिए
जिला- नारायणपुर
ग्राम मांडोकी से माड़ संदेश की मैदानी खबर
नारायणपुर, जिला मुख्यालय से महज बीस-बाईस किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम मांडोकी जहां पिछले दो सालों से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की स्वपन योजना
नल-जल मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कतिपय कर्मचारी अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिल कर मलाई खाने में लगे हुए हैं।
हमारे मैदानी रिपोर्टर ने जब इस गांव में पहुंच कर वस्तुस्थिती का पता लगाने का प्रयास किया तो बहुत ही अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां केन्द्र सरकार द्वारा आम जनों को सुलभता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में शासन के कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक ही नहीं है या फिर ये कहें कि जानबूझकर केवल अपना पेट भरने में जुटे हुए हैं।
ग्राम पंचायत आमगांव के आश्रित ग्राम मांडोकि में विगत 2 सालों से नल जल मिशन योजना के आधे-अधूरे एवं गुणवत्ताहीन कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश पनपना शुरू हो गया है जहां अब तक गांव के 17 घरों में एफ एस टी सी तक भी नही लग पाया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमगांव ग्राम पंचायत के कुल तीन आश्रित गांव हैं जिसमे ग्राम मांडोकि में नल जल मिशन का कार्य पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन है जिसकी समय सीमा बढ़ती ही जा रही है, वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से नल जल मिशन का कार्य प्रारंभ हुआ है तब से आज प्रयन्त केवल ठेकेदार के मुंशी के भरोसे ही काम चल रहा है,संबंधित ठेकेदार स्वयं कभी भी ग्राउंड जीरो पर नहीं दिखाई दिया है और ना ही सब इंजीनियर या पीएचई विभाग के किसी भी अधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता को देखने का कष्ट नहीं उठाया है मांडोकि के ग्रामीणों से जानकारी लेने पर यह बात निकल कर सामने आई है कि सब इंजीनियर प्रणेश रामटेके द्वारा अपने साले को कार्य संपादित करने के लिए लगाया गया है।
गांव में आज भी एसडीपी पाईप जमीन के उपर ही बिछाया हुआ है, अनेकों घरों में नल स्टैंड के चबूतरे भी नहीं बने हैं, माड़ संदेश ने नल-जल मिशन के कार्यों में पहले भी हो रहे भ्रष्टाचार एवं अन्य गांवों में मजदूरी भुगतान नहीं करने संबंधी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था।
अब देखना है कि सुशासन की दुहाई देने वाली साय सरकार कब कुंभकरण के नींद से जागाती है और इन भ्रष्टाचारियों को सजा मिल पाती है या फिर अपनी मलाई में से कुछ हिस्सा उपर तक पहुंचा कर भारत बटोरते रहते हैं?अगले अंक में नल जल मिशन के रोचक तथ्यों को पढ़ने के लिये बनें रहें माड़ संदेश के साथ ।